मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के मुख्य द्वार पर दोनों और ठेली वालों पढ़कर खड़ी कर दी जैसे ही एंबुलेंस चालक को एंबुलेंस को रोकना पड़ा शासन प्रशासन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अरुण कुमार के द्वारा कई बार लिखित में भी शिकायत की गई की एंबुलेंस को निकालने में होती है दिक्कत गेट के दोनों तरफ खड़ी न करें ठेलिया लेकिन किसी को भी इसका कोई गुरुराज नहीं गेट पर अदाकार खड़ी कर देते हैं ठेलिया एंबुलेंस निकालने में होती है समस्या क्योंकि एंबुलेंस में सीरियस मरीज ही आते हैं और एंबुलेंस फंस जाती है जाम में।