डीएम ने कनहर सिंचाई परियोजना का किया निरीक्षण

दुद्धी सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने रविवार को कनहर सिंचाई परियोजना का दौरा किया। इस दरमियान उन्होंने बांध की उपयोगिता समझी और विभिन्न मानचित्रों के माध्यम से इसके निर्माण के प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी हासिल की ।इस दौरान उन्होंने परियोजना परिसर में आम के पौधों का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिए। उनके साथ उनकी बिटिया बीटेक की छात्रा सृष्टि ने भी परियोजना को करीब से देखा और इसकी उपयोगिता समझी।अपने सोनभद्र के कार्यकाल के दौरान कनहर सिंचाई परियोजना के प्रथम दौरे पर आए डीएम ने कहा कि यह परियोजना काफी लंबे समय से निर्माणाधीन है ।इसके बन जाने से यहां क्षेत्र के लगभग 35 हजार हेक्टेयर असिंचित भूमि सिंचित की जाएगी|उन्होंने कहा की काफी लंबे से धनाभाव के कारण इसकी निर्माण धीमी थी अब परियोजना निर्माण के गति प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने धन आवंटित कर दिया है |शेष बचे कार्यों को जल्द ही पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिए गए है ।उन्होंने बताया कि निरीक्षण में देखा गया कि अभी नहरों का निर्माण जो भी कार्य शेष है उसे जल्द पूरा कराया जाएगा।

रविवार को कनहर सिंचाई परियोजना पहुँचे डीएम बीएन सिंह ने सर्व प्रथम सिचाई विभाग के फील्ड हॉस्टल पहुँचे जहाँ सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार के साथ मीटिंग कर परियोजना की उपयोगिता समझी और इसके निर्माण में आने वाले गतिरोध के बारे में भी जाना।डीएम ने परियोजना के मॉडल से इसके डूब क्षेत्र को जाना तथा इससे सिंचित होने वाले भूमि के बारे में जानकारी हासिल की ,मॉडल से कनहर व पांगन नदियों के संगम पर बन रहे मुख्य बांध से ऊपरी हिस्से से निकली दायीं नहर व बायीं नहर निर्माण की ड्राइंग भी समझे। डीएम ने तस्वीर के माध्यम से कोलिंडुबा में बन रहे जलसेतु ,कुड़वा में बन रहे सुरंग की उपयोगिता भी समझें।उन्होंने कनहर नदी के उद्गम स्थल के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसके बाद स्पिलवे पहुँचे जिलाधिकारी ने रेडियल गेटों का निरीक्षण किया और मुख्य बांध स्पिलवे से समूचे डूब क्षेत्र का अवलोकन किया। बांध में पानी भरने के बावत अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि तीन वर्षों में बांध में 265 के लेबल तक पानी भरेंगे जो अभी बांध की अधिकतम जलसंग्रहण की क्षमता निर्धारित है।परियोजना निरीक्षण उपरान्त विस्थापित नेता ईश्वरी प्रसाद निराला ने विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के बाबत जिकाधिकारी को एक पत्रक सौंपा।इस दौरान अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार सैयद मैनुद्दीन सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव सिया राम सुनील यादव आशुतोष मिश्रा आलोक यादव अवर अभियंता नन्द लाल सत्यवान आदि उपस्थित रहे।

 

सोनभद्र ,तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment

14:16