मृतिका के माँ ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में सोमवार की सुबह एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। विवाहिता के परिजन सांसे चलने की आस में उसे दुद्धी सीएचसी लाये जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया । अस्पताल के मेमो के जरिये मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस अग्रिम अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी। विवाहिता के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल वाले ने मार डाला|
मृतिका की माँ राजमती देवी पत्नी विजय पटेल निवासी पड़रछ टोला पटेल नगर थाना चोपन ने कोतवाली पुलिस दिए तहरीर में बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री रेखा पटेल की शादी
विवाहिता की शादी 6 वर्ष पूर्व रजखड़ गांव में हिन्दू रीति रिवाज से रत्नेश पुत्र राजेन्द्र पटेल से की गई थी | उनके पति विजय पटेल पुत्र सरजू पटेल चेन्नई में काम करते थे ,साथ मे उसके दामाद रत्नेश पटेल का बड़ा भाई संतोष पटेल भी काम करते थे|किसी बात को लेकर उसके पति और दामाद के भाई में मारपीट हुआ था|उसी बात को लेकर आये दिन उनकी बेटी रेखा को दामाद रत्नेश व सास ससुर देवर मिलकर प्रताड़ित करते थे ,शनिवार की शाम उनकी बेटी उन्हें फोन की थी इसी बीच दामाद द्वारा फोन छीनकर पीड़िता के पुत्र से कहा कि अपनी बहन का जान बचाना चाहते हो तो अभी आकर इसे ले जाओ अन्यथा इसे सुबह तक जिंदा नही पाओगे| उसने आरोप लगाया कि दामाद व घर के अन्य सदस्यों ने मिलकर मेरी पुत्री को मार डाला| जिस पर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने मृतिका के मायके वालों को पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का स्थिति स्पष्ठ होते ही कार्रवाई का भरोसा दिया ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह