कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 148 लोगों की समस्याओं की हुई सुनवाई
ग्वालियर 21 जनवरी 2025/ कलेक्ट्रेट में आयोजित जन-सुनवाई में इस बार 148 लोगों की समस्यायें सुनी गईं। संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश कुमार बरहादिया सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 148 आवेदनों में से 48 दर्ज किए गए। शेष 100 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी जन-सुनवाई में कराया गया।
क्रमांक/173/25