शामली एनकाउंटर: एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार के लिए अगले 24 घंटे निर्णायक, तीन गोलियां पेट में लगीं..

सहारनपुर: शामली में हुए सनसनीखेज एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ के जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पेट में तीन गोलियां लगीं, जिनमें से एक लिवर को पार कर पीठ में अटक गई है। यह गोली उनकी जान को खतरा पहुंचा सकती थी, लेकिन डॉक्टरों ने इसे फिलहाल वहीं छोड़ने का फैसला किया है। सुनील कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है, और अगले 24 घंटे उनके लिए अत्यधिक अहम माने जा रहे हैं।

गंभीर चोटों के बावजूद लड़ाई जारी…

एनकाउंटर में लगी गोलियों के चलते सुनील कुमार का गॉल ब्लैडर ऑपरेशन के दौरान निकालना पड़ा, और उनकी बड़ी आंत का एक हिस्सा भी काटकर हटाना पड़ा। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती सुनील कुमार को अभी पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं माना जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 घंटे उनकी स्थिति को लेकर बेहद संवेदनशील हैं।

ठोकिया एनकाउंटर में बहादुरी का इतिहास…

सुनील कुमार वही अधिकारी हैं जिन्होंने कुख्यात ठोकिया गैंग के खिलाफ मोर्चा लेते हुए बहादुरी का परिचय दिया था। इस अदम्य साहस के लिए उन्हें हेड कांस्टेबल से आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सब इंस्पेक्टर बनाया गया था। यह जांबाज अधिकारी हर चुनौती को स्वीकार करते हुए अब इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचे हैं।

शामली एनकाउंटर: कैसे हुआ ये हादसा?

कल शामली में हुए एनकाउंटर में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुनील कुमार को तीन गोलियां लगीं। पेट में लगी इन गोलियों ने उनके अंगों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत से उनकी जान बचाई, लेकिन उनकी हालत अभी भी स्थिर नहीं है।

परिवार और सहयोगियों में चिंता

एसटीएफ के इस वीर अधिकारी की हालत को लेकर उनके परिवार और विभाग में चिंता का माहौल है। उनके सहकर्मी और अधिकारी लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यह देखना होगा कि सुनील कुमार इस जटिल परिस्थिति से किस तरह उबरते हैं। सुनील कुमार जैसे वीर अधिकारी एसटीएफ की असली पहचान हैं। उनकी बहादुरी और समर्पण हमेशा उत्तर प्रदेश के जवानों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे। अब पूरा देश उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहा है।

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment