शहर में चोरी की घटनाओं से आंतक मचाने वाले एवम एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर चोर पर इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेन्द्र गौतम की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,चोरी के सामान एवम नकदी के साथ गिरफ्तार
फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की एक नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,तमंचा धारी बदमाश गिरफतार,देशी तमंचा व कारतूस बरामद
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीमो की वांछित/वारंटी पर जबरदस्त कार्रवाई,गिरफ्तार
इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने चेकिंग कर रही बिजली विभाग की टीम पर हमला करन वाले 2 वांछित अभियुक्तो को किया गिरफतार
इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन कर,किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार
थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की भी शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,20 पव्वै अवैध देशी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफतार
इंस्पेक्टर सुनील नागर की ही पुलिस टीम ने एक युवक पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को,किया गिरफतार
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम ने भी नकुड केफे लूटकांड के दो अभियुक्तों को कस्टडी रिमांड पर लेकर बरामद किया,लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक,नकदी,कम्बल एवम मोबाइल फोन
इंस्पेक्टर रामपुर मनिहारान संजीव कुमार की पुलिस टीम ने पकड़ा भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई
जनपद भर मे अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराध करने वालों पर इस समय धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए इंस्पेक्टर कोतवाली नगर धर्मेन्द्र गौतम की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मालीगेट चौकी प्रभारी राजकुमार गौतम एवम उपनिरीक्षक व चौकी सराय प्रभारी नरेश कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर चोर बिलाल पुत्र अनवर निवासी गुलदस्ता कालोनी रसूलपुर थाना देहात कोतवाली को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया,जिसने शहर में धड़ाधड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए लोगों में दहशत का माहौल बना रखा था।जिसके पास से पुलिस ने एक सिलिंग फेन,पेट्रोमेक्स एवम 1450 रूपए नकद बरामद किए।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोनू राणा व राहुल देशवाल ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गंदेवडा बिजली घर के कच्चे रास्ते से एक तमंचा धारी बदमाश वाहिद पुत्र भूरा उर्फ घुतू निवासी दतोली मुगल को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि चेकिंग करने गई,बिजली विभाग की टीम पर हमला बोलने वाले इकराम उर्फ बुद्धू व इमरान उर्फ सोनू पुत्र इकराम दोनों ही निवासी ग्राम झबीरन पर पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी विपिन पुत्र पवन निवासी गोविन्दपुर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास चारण ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान संत विहार कालोनी से एक शराब माफिया पंकज पुत्र रूपचंद निवासी कस्बा देवबंद को 20 पव्वै अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर सुनील नागर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय यादव ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक युवक पर जान से मार डालने की नियत से फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले शमीम पुत्र मंजूरहसन निवासी कस्बा देवबंद को घटना में प्रयुक्त देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम। के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम निरीक्षक सिराजुद्दीन एवम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ अभी हाल ही में हुए केफे लूटकांड के जेल में में बंद दो लूटेरो बिन्नी उर्फ वीरेश पुत्र सुरेन्द्र एवम शाहवेज पुत्र मीरहसन दोनो ही निवासी ग्राम खेरसाल को आज कस्टडी रिमांड पर लेकर लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक,2 देशी तमंचे,2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस,3 कंबल, मोबाइल फोन एवम 5330 रूपए नकद बरामद किए। पुलिस ने जब इनका अपराधिक इतिहास खंगाला,तो इनका अपराधिक इतिहास देख पुलिस टीम भी हेरत में पड़ गई।इसके अतिरिक्त थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह एवम आनन्दपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भगवान श्रीराम राम पर अभद्र टिप्पणी कर हिन्दू समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नदीम पुत्र शहजाद निवासी ग्राम चकवाली को उसके घर दबिश देते हुए किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़