खबर सहारनपुर से
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और पार्षदों के प्रयास लाए रंग,शब्बे बारात पर्व को देखते हुए निगम के कब्रिस्तान दबनी वाला में झाड़/झाड़ियां कटान का काम हुआ जोरो पर शुरु पार्षद मंसूर बदर की मांग पर नई हाइ मास्क लाइट कब्रिस्तान में लगनी हुई शुरू….
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और उनके साथी पार्षदों की मेहनत रंग लानी शुरू हो गई पार्षद मंसूर बदर के साथ पार्षद दल ने मेयर और नगर आयुक्त को पत्रों के माध्यम से बताया था कि 14 फरवरी को पवित्र रात शब्बे बारात है इससे पर नगर और 32 गांवो के सभी कब्रिस्तानों, मस्जिदों, मदरसों के आस पास विशेष सफाई व्यवस्था की जाए खासकर निगम के कब्रिस्तान दबनी वाला में 5 से 6 फिट की झाड़ियों का कटान/स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए निगम की उद्यान विभाग ने दबनी वाला कब्रिस्तान में युद्धस्तर पर सफाई झाड़/झाड़ियों का कटान का काम शुरू कर दिया है पार्षद मंसूर बदर की मांग पर दबनी वाला में नई हाइ मास्क लाइट का काम भी शुरू हो गया है पार्षद समीर अंसारी और इज़हार मंसूरी ने मांग की थी कि मानक मयू कब्रिस्तान और श्मशान और नगर के सभी कब्रिस्तान में सफाई व्यवस्था हो,पार्षद सईद सिद्दीकी और गुलजेब खान ने हाजी शाह कमाल, गोरे गरीबा और धोबीवाला, गोटेशाह कब्रिस्तान की सफाई/स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की बात की पार्षद रईस उर्फ पप्पू और आसिफ अंसारी और जफर अंसारी पार्षदो ने कुतुबशेर साहब,पेपर मिल रोड वाला कब्रिस्तान में सफाई स्ट्रीट लाइट की बात की पार्षद मोहर्रम अली पप्पू,डॉक्टर मंसूर और एडवोकेट जावेद ने नगर और 32 गांवो के कब्रिस्तानों खासकर हजरत शाहनूर साहब, कम्बो वाला,कुम्हारों वाला, नाई वाला,बंजारों वाला,शेखों वाला आदि में सफाई स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की बात की पार्षद मंसूर बदर ने सभी की और से मेयर और नगर आयुक्त का आभार प्रकट किया
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़