थाना महाराजपुरा पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही

थाना महाराजपुरा पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़कर लगभग 14 लाख रूपये कीमत की चोरी की 19 बाइकें की जप्त पकड़े गये शातिर चोरों ने गोले का मंदिर, हजीरा, मुरैना एवं अन्य जगहों से कुल 19 मोटर साईकिल चोरी करना बताया।पुलिस द्वारा वाहन चोरों की निशादेही पर अमेटी युनिर्वसिटी के पीछे जंगल में बने खंडर से चोरी की उक्त मोटर सायकिलें की जप्त

ग्वालियर। दिनांक 23.01.2025 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे)* द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये।

 

वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 धर्मेन्द्र सिंह यादव* के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। आज दिनांक 23.01.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि महाराजा काम्पलेक्स पर 03 लड़के मोटरसाईकिल चुराने की फिराक में खड़े हैं एवं दिनांक 14.01.2025 को थाना क्षेत्रांतर्गत आदित्यपुरम से जो मोटरसाईकिल चोरी गई है। वह मोटर साईकिल भी इन्ही लोगांे के द्वारा चुराई गयी है। उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा महाराजा कॉम्पलेक्स पर जाकर देखा तो वहां मुखबिर के बताये हुलिये के 03 लडके खड़े दिखायी दिये जो पुलिस को देख कर भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनों लड़को से नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को खडियाहार थाना सिहोनिया जिला मुरैना रहने वाला बताया। पकड़े गये तीनों लड़को से थाना क्षेत्र में चोरी हुई मोटर सायकिल के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा तीनों से गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दिनाक.14.01.2025 की शाम को आदित्यपुरम से एक स्पेलडर मोटर साईकिल क्र0 एमपी-07-जेडई-2637 चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा तीनों वाहन चोरों को हिरासत में लेकर अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा गोले का मंदिर, हजीरा, मुरैना एवं अन्य जगहों से कुल 19 मोटर साईकिल चोरी करना बताया तथा सभी मोटर साईकिलें उन्होने अमेटी युनिर्वसिटी के पीछे जंगल में बने खंडर में छुपा कर रखी है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा तीनों वाहन चोरों की निशादेही पर अमेटी युनिर्वसिटी के पीछे जंगल में बने खंडर से चोरी की 19 मोटर सायकिलें विधिवत जप्त की गई। पकड़े गये तीनों वाहन चोरों को थाना महाराजपुरा के चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।

 

*बरामद मशरूका:-* चोरी की 19 मोटर सायकिलें कुल कीमती लगभग 14 लाख रूपये की जप्त।

 

*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 धर्मेन्द्र सिंह यादव, उनि0 जयेन्द्र सिंह कुशवाह, उनि0 मुकेश शर्मा, प्र.आर0 मनीष चौहान, आर0 भीकम सिकरवार, धुर्व गुर्जर, गोविन्द राजावत, सतेन्द्र तोमर, देवेन्द्र गुर्जर, ऋिषिकेश लोधी, सत्यभान सिंह, धीरेन्द्र शर्मा, रामवीर गुर्जर, सौभाग्य उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment