आज दिनांक 24.01. 2025 को विधान सभा कासगंज के ग्राम गोरहा में भारत एकता मिशन मीटिंग का आयोजन किया तथा राहुल कुमार ने कहा बहुजन समाज पर आए दिन इस बीजेपी सरकार के संरक्षण में जुल्म जाति शोषण किया जा रहा है बहुजन समाज को पाखंडवाद में फसाकर शिक्षा से वंचित किया जा रहा है, लेकिन भीम आर्मी किसी बीजेपी के षड्यंत्र को कामयाव नही होने देगी, यह भी कहा की बहुजन समाज 2027 मे आज़ाद समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह केतली पर बोट करें मैं विश्वास दिलाता हूं आपको अच्छी शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार एवम विकास होगा। हमारा लक्ष्य भाईचारा बनाकर आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) को 2027 में बड़े बड़े चंद्रशेखर आजाद को मुख्यमंत्री बनाने का काम करे,जिसमें मुख्य अतिथि राहुल कुमार भीम आर्मी मंडल उपाध्यक्ष अलीगढ़ मंडल विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष प्रेमबाबू गौतम भीम आर्मी कासगंज जिला विधि सलाकार अनमोल जाटव, जगतपाल शाक्य भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष कासगंज सुनील कुमार भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष कासगंज कौशल गौतम भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष कासगंज प्रीति गौतम भीम आर्मी जिला प्रचारक कासगंज ममता गौतम भीम आर्मी तहसील प्रचारक कासगंज सोनम गौतम भीम आर्मी ग्राम प्रचारक लाले अंजली गौतम भीम आर्मी ग्राम प्रचारक नगला लाले गौरव गौतम भीम आर्मी ब्लॉक मीडिया प्रभारी अमापुर वीरेंद्र कुमार भीम आर्मी तहसील महासचिव सहावर फूलन देवी पार्वती सावित्रीबाई देवी विद्या देवी मुन्नी देवी आदि भीम आर्मी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे तथा बीएसपी पार्टी को छोड़कर आज सैकड़ों पुरुष व मातृशक्ति ने भीम आर्मी का दामन थामा। भीम आर्मी के सभी नए पदाधिकारियों का बहुत बहुत आभार प्रकट करती है।