उरई(जालौन):तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, इस नारे को बुलंद करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाषचंद्र बोस की जयंती को शहर जिला परिषद उरई स्थित चौराहा पर लगी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पीआरडी एवं होमगार्ड जवानों उनकी जयंती को धूमधाम के साथ मनाया तथा उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित भी किया। जिला परिषद चौराहा मनायी गयी सुभाषचंद्र बोस की जयंती की अध्यक्षता पीआरडी जिलाध्यक्ष नारायणदास कुशवाहा एवं पीआरडी जवान उमेश सिंह परिहार ने संयुक्त रूप से की।
इस मौके सुभाषचंद्र बोस शताब्दी समारोह उरई में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया पीआरडी जिला अध्यक्ष नारायण दास कुशवाहा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार इमलिया, पूर्व जिला अध्यक्ष अतर सिंह पाल के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परिहार, दीपक सिंह गौर, धर्मेंद्र सिंह जादौन,अंकुश तिवारी, अनिल पनियारा,महिला पीआरडी टोली साधना सिंह, शिव कुमारी, मनोरमा तथा समस्त टोलिया का मार्च कमांडर कोच उमेश सिंह परिहार द्वारा कराया गया जिले के समस्त पीआरडी ब्लॉक कमांडर समस्त जनपद के कोने-कोने से आए पीआरडी जवान बंधुओ ने बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी ली तथा झंनकार बैंड उरई के द्वारा मधुर राष्ट्रीय धुन बजाई गई जिस पर मार्च हुआ एवं मिष्ठान वितरण कर पीआरडी जवानों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सुभाष चंद्र बोस जन्म दिवस शताब्दी बड़े स्नेह प्यार से मनाई गई।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.