तीन दिवस से युवा के कार्यक्रम प्रतियोगिता 2025,, डिंडोरी जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत मेहदवानी नेहरू नवयुवक मंडल छीरपानी ग्राम पंचायत बहादुर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कबड्डी मैच वॉलीबॉल मैच का आयोजन रखा गया,, लगातार 26 वर्ष से नेहरू नवयुवक के मंडल छीरपानी मैं 1998 से लगातार धन सिंह मरकाम के द्वारा खेल का प्रदर्शन कराया जा रहा है दरअसल जिले से लेकर ग्रामिण क्षेत्र का खेल का प्रदर्शन दिखाने के लिए शामिल हुए जिसमें कबड्डी में शामिल हुए 26 टीम और वॉलीबॉल में 24 टीम शामिल हुए,,, कबड्डी मैच में पहला विजेता जरगुड़ा,, द्वितीय छीरपानी,,, वॉलीबॉल मैच में पहला विजेता जुनवानी,,, द्वितीय छीरपानी नेहरू नवयुवक मंडल छीरपानी शामिल हुए वरिष्ठ अतिथि माननीय राम प्रसाद तेकाम जनपद अध्यक्ष,, माननीय मधुरा सिंह उददे ग्राम पंचायत बहादुर सरपंच,, सेवाराम वॉलरे,, गोपाल सिंह परस्ते,, रमेश मसराम,, गवलू सिंह मरकाम,, बिंदे सिंह पट्टा,, जोहन शैयाम,, हरिचंद मरावी,, स्वरूप सिंह शामिल हुए,,,,, संवाददाता नरेश मरावी डिंडोरी
