सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल में बालिका दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया 

सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल में बालिका दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

 

बहसूमा मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी

 

 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल शाहपुर बटावली के प्रांगण में एक शपथ दिलाई गई। और कहा कि हमें सभी बालिकाओं को शिक्षित करना है। इस अवसर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती पीकू यादव व निदेशक सोनू यादव ने संयुक्त रूप से सभी को बालिका दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की। चेयरपर्सन श्रीमती पीकू यादव ने बालिकाओ की प्रगति को बताते हुए कहा कि विगत चार दशकों में महिला साक्षरता 22%से बढ़कर 70% हो गयी है। यही कारण है कि वह आज प्रत्येक क्षेत्र में वे स्वयं को सफल सिद्ध कर रहीं हैं। चाहे वह सामाजिक,आर्थिक, राजनीतिक, प्रशासनिक शैक्षिक, न्यायिक व पारिवारिक क्षेत्र हो चाहे खेल का मैदान हो या विज्ञानं का क्षेत्र चाहे वह अंतरिक्ष का क्षेत्र हो,चाहे जंग का, चाहे एवरेस्ट पर चढ़ना हो,चाहे बर्फीले महासागर में तैरना वे अपनी प्रतिभा, पराक्रम, ज्ञान और शौर्य के दम पर अपना स्थान बनाने में सक्षम है। राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय अध्यापक श्रीमती कोमल वर्मा, कुमारी अंजली त्यागी, श्रीमती चांदनी सैनी, हरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अंकित कश्यप, श्रीमती पूजा, श्रीमती लता शर्मा, श्रीमती चित्रा पवार, कु.सारिका, कुमारी सुमायला, कु.महजबी, कु.स्मृति आदि का योगदान रहा।

Leave a Comment