मुरादाबाद की खबरें
सोनकपुर स्टेडियम में खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर हॉकी से बोला हमला, जमकर चले लात घूंसे।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो
मुरादाबाद। रामगंगा विहार के सोनकपूर स्टेडियम में खिलाड़ियों दो गुटों में जमकर बवाल हो गया, खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर लात घूंसे और बेल्टों से भी हमला बो,ला यह घटना सोनकपुर स्टेडियम में हुई जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, सोनकपूर स्टेडियम में यह घटना 2 दिन पुरानी है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि खिलाड़ी के दो गुट में अचानक हॉकी खेलते वक्त झगड़ा होता है, खिलाड़ी एक दूसरे पर हॉकी से हमला बोल देते हैं, एक दूसरे को लात घूंसे के बाद हॉकी डंडों से पीटना शुरू कर देते हैं, देखते ही देखते स्टेडियम में अफरातफरी मच जाती है, जिस दौरान ये झगड़ा हुआ स्टेडियम में कोई सिक्योरिटी गार्ड नजर नहीं आया, ।घटना में कई खिलाड़ियों को चोटें आई है, कई लड़कियां भी स्टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंची थी मारपीट की इस घटना से लड़कियां भी सहम गई।
मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।