सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभ सदरब्लाक अन्तर्गत पं0 विद्याधर इण्टर कालेज कबरी में 76वां गणतंत्र दिवस अत्यन्त धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया।गया छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकालकर देश पर बलिदान होने वाले वीर सपूतों का जयघोष कर उन्हें सच्ची श्रध्दांजली दी गई ।ध्वजारोहण का कार्यक्रम डा0 धर्मवीर तिवारी के द्वारा किया गया। विद्यालय के संरक्षक श्री सुरेश तिवारी एवं प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने भारत माता एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस ,नाटक,एकांकी तथा पर्यावरण जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये । कार्यक्रम के अन्त तक दर्शकों की भीड़ खचाखच भरी रही।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 से प्रियांशु देव ,खुशी मौर्या,प्रतिभा पाण्डेय एवं मधु ने बड़ी कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए डा0 धर्मवीर तिवारी ने कहा कि ” गणतंत्र दिवस मनाने का हमारा उद्देश्य देश के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों को याद करना तथा ऐतिहासिक त्रुटियों को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें पुन: न दुहराना है।”
कार्यक्रम के अन्त में बच्चों सहित सभी दर्शकों को मिष्ठान वितरित कर एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं में श्री श्रवण कुमार पाण्डेय,अनुराग त्रिपाठी, कृष्ण देव पाण्डेय,सगीर खां, अमित पाण्डेय, मनीष दूबे ,राजू प्रसाद, शशि कुमार,आदित्य शर्मा, पूजा पाण्डेय ,पूजा सिंह,शशि देवी, निधि सिंह, श्वेता सिंह,आरती, इंद्रावती मौर्या,पूजा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।