इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। आज शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में सूर्य नगर लाइन पर क्षेत्र से चौधरी चरण सिंह चौक फिर लोकेशन और ताड़ी खाना होते हुए बुध बाजार पर छत्रपति शिवाजी मार्ग तक एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए राष्ट्रभक्ति के गीत बजते हुए शिव सैनिक रैली लाइ जिससे शहर का माहौल राष्ट्रभक्ति मय हो गया। रैली में लगभग 700 शिव सैनिक मौजूद रहे। रैली को अंत में संबोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख ने सभी शिव सैनिकों को राष्ट्रपति समर्पित व जागरूक होने का आह्वान किया। आज की रैली में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव,मुदित उपाध्याय,अरुण ठाकुर,शिबू पांडे, आकाश कुमार,राजीव,राहुल कुमार,विक्की कश्यप,प्रदीप ठाकुर,महेश कुमार,सुरेश सैनी, अशोक कुमार, नितेश सिंह,अंकित कुमार,रोहित कुमार,मयंक सैनी, अनुज कुमार,मोनू कुमार, आशू कश्यप,अनिल कुमार,रोहित कश्यप, विशाल ठाकुर आदी मौजूद रहे।
मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट