सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
रेणुकूट। खुशियों के दो पल कुछ ऐसे बिताए जाएं, आ चल मिलकर गांव में कंबल बाँट आएं, कुछ ठिठुरन भरी रातों को गर्माहट दे आए, आ चल के कुछ पल जिंदगी के उन कंप कंपाती हाथों के साथ बिता आए आ चल मिलकर गांव में कंबल बाँट आएं। जी हां अगर इस कड़कड़ाती ठंड में कोई किसी का सहारा बन जायें उससे बड़ा उपकार नहीं होता। ऐसे में सहारा बन रहे कुछ लोग बता दूं कि ग्राम डाला पीपर में 110 वृद्ध जनों को कम्बल वितरण एवं 200 ग्रामीणों को भोजन कराकर स्प्रिंक्लिंग स्माइल संस्था ने किया अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन। कार्यक्रम में आए हुए सभी ग्रामीणों ने बहुत उत्साह के साथ भगवान का भजन किया एवं बच्चों ने खेल के साथ शिष्टाचार एवं भविष्य के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में समझा स्प्रिंक्लिंग स्माइल संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों को गांव-गांव में कराकर लोगों में मुस्कान बिखरने का कार्य अनवरत चल रहा है ताकि शहर और ग्राम के बीच की दूरी को समाप्त किया जाए एवं नव निहालों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किए जाएं।कार्यक्रम के संयोजक हेमंत लोढ़ा ने बच्चों के कई छोटे-छोटे मनभावन कार्यक्रम करवा के उनके कौशल तथा प्रतिभा को जगाने का कार्य किया तथा ग्राम वासियों से अपने अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाने तथा उनके सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर भविष्य बनाने के लिए विशेष जोर दिया श्री लोढ़ा जी के साथ रेणुकूट से आने वाले राजकुमार यादव ललित मोहन मिश्रा रामवीर सुरेंद्र संजय धीरज अरविंद महेंद्र यादव अनूप सोनू एवं ग्राम के प्रधान अंतू राम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।