खबर महोबा से
बालू से भरे ओवरलोड ट्रकों की वजह से केलावरी नदी से निकली नहर की पुलिया धंसी,
महोबा से ब्यूरो तीरथ सिंह
पनवाड़ी से जोड़ने वाले 1 दर्जन के करीब ग्रामों के लोगों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी,
जिले के श्योड़ी,नगारा,बराना क्षेत्र में चल रहे आधा दर्जन के करीब बालू के निजी पट्टे,
खनिज अधिकारी RB सिंह की शह पर बालू माफियाओं द्वारा बड़ी बड़ी मशीनों से करवाया जा रहा बालू का खनन,खनिज स्पेक्टर ऐजाज अहमद द्वारा समय मिलने पर बालू के निजी पट्टों का निरीक्षण करने के बाद भी नहीं हो रहा नियमों का पालन,
बालू माफियाओं द्वारा एनजीटी के नियमों को दिखाया जा रहा ठेंगा,जिम्मेदार खनिज अधिकारी RB सिंह जानकर भी बने अंजान,
बालू से भरे ओवरलोड ट्रकों के सड़क किनारे खड़े होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हो रही भारी परेशानी,खनिज अधिकारी RB सिंह की शह पर चल रहा बालू का खनन,पुलिया धंस जाने की वजह से सड़क किनारे खड़े हो गए करीब आधा सैकड़ा ओवरलोड बालू से भरे ट्रक,महोबा जिले के श्योड़ी,नगारा,बराना क्षेत्र में चल रहा बालू का खनन