हमारा संगठन गुरुजी एवं हेमंत सोरेन का परिवार है: संजीव बेदिया

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

हमारा संगठन गुरुजी एवं हेमंत सोरेन का परिवार है: संजीव बेदिया

हजारीबाग/दारू:दिनांक 27 जनवरी 2025 को दारू प्रखण्ड कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलमय विवाह भवन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर एवं माला पहनाकर किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षा संयोजक मंडली सदस्य छात्रधारी कुशवाहा एवं मंच संचालन संयोजक ने की
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव सह झामुमो हजारीबाग के मुख्य संयोजक श्री संजीव कुमार बेदिया ने कहा कि राज्य की अबूआ सरकार झारखंड के आदिवासी मूलवासी लोगों के लिए लगातार कार्य कर रही है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंच रहा है.पूरे जिले में पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक हमारे संगठन को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है.

संयोजक मंडली सदस्य सह पूर्व जिला सचिव नीलकंठ महतो ने कहा कि गुरुजी के नेतृत्व में लंबी लड़ाई के पश्चात हमे झारखंड राज्य मिला है. अब हमें अपने हक अधिकार के लिया संघर्ष करना होगा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं 27% ओबीसी आरक्षण को केन्द्र सरकार ने रोककर रखा है उसके लिए भी हमें जोरदार आंदोलन करना होगा. संगठन को शास्कत बनाकर आम लोगों की समस्याओं का समाधान करें पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता. धन्यवाद ज्ञापन नवनिर्वाचित प्रखंड उपाध्यक्ष नारायण दास जी के द्वारा दिया गया.

प्रखंड संयोजक मंडली के द्वारा सर्व सहमति से निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई

अध्यक्ष – छात्रधारी कुशवाहा
सचिव- रूपण मुर्मू
उपाध्याय-नारायणा दास
कोषाध्यक्ष-हेमराज मेहता

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्टी के केंद्रीय सचिव सह झामुमो हजारीबाग के मुख्य संयोजक संजीव कुमार बेदिया पूर्व जिला सचिव सह संयोजक मंडली सदस्य नीलकंठ महतो वरिष्ठ नेता कुर्बान अंसारी युवा नेता गौरव पटेल, जिला मीडिया प्रभारी महताब हुसैन, इचाक प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता, बबलू पासवान, राणा खान,नंदू प्रसाद,अनुराग बर्मन, शैलेश कुशवाहा, निसार अहम, शैलेश कुशवाहा, राजकिशोर,प्रसाद, नरेश सोनी, शेख वसीम, समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकता शामिल हुए.

Leave a Comment