ब्रेकिंग न्यूज़ मुरादाबाद से,
सपा सांसद रुचि वीरा ने भारतीय जनता पार्टी पर बोला बड़ा हमला, बोली आजम खान क्या चोर डकैत हैं, अतीक,अशरफ के हत्यारों को सजा नहीं मिली, खास मज़हब निशाने पर।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। सपा सांसद रुचि वीरा ने आजम खान का बचाव करते हुए कहा, क्या आजम खान चोर हैं, क्या वह डकैत है, क्या वह मुर्गी चुरा सकते हैं? वे केवल इस बात की सजा भुगत रहे हैं क्योंकि वह मोहम्मद आजम खान है। क्या आजम खान को सिर्फ एक खास मजहब का होने की सजा नहीं दी जा रही है, यूपी में एक वर्ग टारगेट पर है, यह बहुत ही गलत है, ये बात मुरादाबाद से सपा सांसद रुचि वीरा ने कहीं, वे गणतंत्र दिवस पर रविवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यक्रम में थी। उन्होंने मंच से पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारने की घटना का जिक्र किया कहा आज तक इस मामले में किसी को सजा नहीं मिली है। और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है हमें मिलकर इस लड़ाई को लड़ना होगा। रुचि वीरा ने कहा एक तरफ हम विश्व गुरु बनने की बात करते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब हम एक साथ मिलकर चलेंगे। उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या शहरों के नाम बदलने से या एयरपोर्ट का नाम बदलने से कुछ हासिल होगा। रुचि वीरा ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा आज मजहब के नाम पर मोब लिंचिंग हो रही है, और एक वर्ग विशेष को टारगेट किया जा रहा है। अखिलेश यादव के महाकुंभ में स्नान को लेकर संसद रुचि वीरा ने कहा कि प्रचार करके थोड़ी नहीं जाएंगे यह तो श्रद्धा का विषय है।सपा प्रमुख पहले भी गए हैं। फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर सपा सांसद ने कहा मैं तो यह समझती हूं कि जो महामंडलेश्वर होते हैं, वह बहुत तपस्वी, ज्ञानी और योगी होते हैं, वे धर्म और तपस्या में लीन रहते हैं।ऐसे में कोई फिल्म स्टार महामंडल से बन जाए यह मेरी समझ से परे है।अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा न्याय मिले, खुलासा हो, ट्रांसपेरेंसी हो, कानून अपना काम करें, लेकिन कानून सभी के लिए होना चाहिए।
मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।