राना पब्लिक स्कूल में 76वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

खबर सहारनपुर मंडल से

राना पब्लिक स्कूल में 76वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया |

प्राप्त समाचार के अनुसार राना पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के मैनेजर ‘ नूर सलीम राना’ (पूर्व विधायक) एवं स्कूल के प्रधानाचार्य ’नरेंद्र देव शर्मा’ ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया एवं सभी अतिथियों ने ध्वज को सलामी दी l तत्पश्चात स्कूल के बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l बच्चों ने गणतंत्र दिवस के विषय पर भाषण भी प्रस्तुत किया l बच्चों के कार्यक्रम को देखकर सभी अतिथियों ने बच्चों की काफी प्रशंसा की l इसमें अरशद खान ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जिसको सुनकर सभी छात्रों ने तालिया से उनका सम्मान किया l इस कार्यक्रम में जादूगर द्वारा जादू का भी आयोजन किया गया l कार्यक्रम में अनेक अतिथियों ने गणतंत्र दिवस की विशेषता पर प्रकाश डाला l इस कार्यक्रम में चौधरी जफरयाब अली नेता (भारतिय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा), शाहिद सभासद आलम , असद एडवोकेट, अबरार अहमद , परवेज आलम, डाo खालिद , मेहर आलम सभासद सलीम अहमद मोहम्मद फरमान इसरार मास्टर एवं शहजाद आलम उपस्थित रहे l डायरेक्टर कुंवर आरिफ ने अंत में स्कूल के सभी अतिथियों को धन्यवाद किया एवं मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सहयोग रहा l कार्यक्रम में पुराने छात्र व छात्राएं भी उपस्थित रहे व सभी कार्यक्रम में भाग लिया l

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment