
ट्रेक्टर ट्राली के उड़े परखच्चे ट्रक चालक व क्लीनर मौके से फरार
आज सुबह करीब छह बजे चिलकाना गन्देवड मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक कंबोहमजरा के निकट तीव्र गति से दौड़ रहे खनन से भरे डंपर (घोड़ा) ने ट्रेक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी गनीमत यह रही की हादसे में ट्रैक्टर चालक सकुशल बच गया। वहीं संपर्क चालक एवं क्लीनर मौके से फरार हो गए
मिली जानकारी के अनुसार साढ़ौली कदीम निवासी मा.देवपाल पुत्र बाजसिंह राणा शाकंभरी शुगर मिल टोडरपुर में गन्ना डालकर वापिस आ रहे थे जैसे ही वह बैंक के निकट पहुंचे तो सामने से तीव्र गति से आ रहे अनियंत्रित खनन से भरे डंपर (घोड़ा) स.UP11CT 6327 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली खाई में जा गिरी।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़