गोंदिया – गोंदिया जिल्हे के तिरोडा शहर की नामांकित शहीद मिश्रा विद्यालय एवम जुनियर कॉलेज मे कार्यरत NCC के शिक्षक सुनील आत्माराम शेंडे ने 19/1/2025 को विद्यालय की NCC छात्रा के साथ छेडकांनी का मामला सामने आया, इसकी शिकायात तिरोडा पोलीस ठाणे मे की गयी थी,लेकिन आरोपी सुनील शेंडे 19 तारीख शाम को उस पीडित छात्रा के घर गया थां वहा पर हुई हातापाई के वजह से उसके सर पर मार लग गया थां, इसका फायदा उठाते हुये आरोपी ने 20/1/2025 को मेडिकल बेस पर अदालत से 27/1/2025 तक अंत्रिम जमानत ली थी, फिर 27 तारीख को आरोपी के तरफ से उनके वकील ने जमानत के लिये अर्जी लगाई लेकिन माननीय अदालत ने अर्जी ना मंजूर किया.
आरोपी सुनील आत्माराम शेंडे को यह पता चलते ही की उसकी जमानत ना मंजूर हुई वो दवाखाने से फरार हो गया, लेकिन कुछ समय उपरांत शाम को खुद ही रामनगर पोलीस ठाणे मे आत्मसमर्पण किया ऐसी जाणकारी तिरोडा पोलीस को दी गयी, सूचना मिलते ही तिरोडा पोलीस ने आरोपी को अपने हिरासत मे लेकर तिरोडा पोलीस ठाणे मे लाकर 28/1/2025 को अदालत मे पेश कर 1 दिन का पोलीस रिमांड लिया.
प्रवीण शेंडे
ब्युरो चीफ गोंदिया