खबर सहारनपुर से
थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार,थाना रामपुर मनिहारान एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना कुतुबशेर प्रभारी एचएनसिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,, भारतीय जाली मुद्रा प्रयोग करने के मामले में 10 हजारी ईनामी फरार अभियुक्त गिरफ्तार,7 हजार की जाली मुद्रा बरामद
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमें भी लगातार कामयाबी की और,एक शातिर चोर नकदी व मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा पशु चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम ने भी,जेल में बंद 3 अभियुक्तो को कस्टडी रिमांड पर लेकर 2 लोहे के बाट,किए बरामद
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
एक जनपद सहारनपुर ही नही बल्कि अन्य प्रदेशों व जनपदों में भी भारतीय जाली मुद्रा का अवैध रूप से व्यापार करने के मामले में फरार एवम 10 हजारी ईनामी एक अभियुक्त अजय कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी कमलानगर,निकट रविदास आश्रम फरकपुर हरियाणा को आज मोहाली पंजाब से थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कंवरपाल व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल सन्नी राणा,सचिन तोमर एवम कांस्टेबल आशीष कुमार के सहयोग से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जिसकी निशानदेही पर 7000 हजार रूपए की भारतीय जाली करंसी भी भी बरामद की गई है।यह जाली करंसी बाजारों में चलाने वाला थाना कुतुबशेर से 10 हजार का ईनामी था,जिसके विरुद्ध थाना कुतुबशेर के साथ साथ करनाल हरियाणा एवम फरकपुर हरियाणा में भी जालसाजी के मुकदमे पंजीकृत हैं।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से शहर से लेकर देहात तक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे जनता में दहशत का माहौल उत्पन्न करने वाले एक शातिर चोर सन्नी पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम चुन्हेटी गाढा थाना मनिहारान को चेकिंग के दौरान रेलवे 100 क्वार्टर चन्द्र नगर रोड से 840 रूपए नकद एवम मोबाइल फोन के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस शातिर चोर ने अभी हाल ही में सिविल कोर्ट के वकील विकास त्यागी की जेब से भी पैसों से भरा पर्स चुराया था।इसके बाद ही इस शातिर चोर की गिरफ्तारी हुई।इसके अलावा थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक दीक्षा ने भी अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे एक शातिर पशु चोर विशाल पुत्र राजेश निवासी ग्राम जगरौली को चेकिंग के दौरान गांव जगरौली के पास से किया गिरफतार।इसके अलावा थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम निरीक्षक सिराजुद्दीन,सब इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह एवम औमेन्द्र सिंह ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक चोरी के मामले में जेल में बंद तीन अभियुक्तो कमल उर्फ गुड्डू पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम सांपला,सुखविंद्र पुत्र मलकित सिह निवासी ग्राम शेखपुरा थाना सरसावा एवम अमनदीप पुत्र फकीर सिंह निवासी राधा स्वामी कालोनी थाना सरसावा को कस्टडी/रिमांड पर लेकर जिनकी निशानदेही पर गांव साल्हापुर के जंगल से चोरी किए 50-50 किलो के 2 बाट बरामद किए।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़