बुजुर्ग व्यापारी से सड़क छाप हकीम ने सेक्स पावर बढ़ाने के नाम पर की साढे चार लाख रुपए की ठगी

बुजुर्ग व्यापारी से सड़क छाप हकीम ने सेक्स पावर बढ़ाने के नाम पर की साढे चार लाख रुपए की ठगी ।

इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। मुरादाबाद में 38 साल के थर्माकोल व्यापारी से सेक्स पावर बढ़ाने के नाम पर झोलाछाप ने उन्हें साढे चार लाख रुपए की दवाओं के नाम पर ठग लिया। हकीम के बताए तरीके से पीड़ित दवाई खाता रहा लेकिन उसे सप्ताह पर बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ, इस पर व्यापारी ने अपनी फैमिली के साथ मिलकर हकीम के सड़क किनारे लगे तंबू में तोड़फोड़ की और हकीम को उठाकर अपने घर ले गए।
मामला मुरादाबाद में कोतवाली क्षेत्र में कंजरी सराय मोहल्ले में बिहार का मंदिर के पास रहने वाले आलोक कुमार गुप्ता थर्माकोल व्यापारी हैं।
पीड़ित की पत्नी श्रीमती सुनीता गुप्ता ने इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता को बताया कि 16 जनवरी को उनके बेटे की शादी थी इस शादी का कार्ड देने के लिए उनके पति अपने समधी के घर कार्ड देने गए थे। वापसी में पीएसी तिराहे पर उन्हें सड़क किनारे दवाखाना दिखा तो उन्होंने उससे दवा के बारे में बात की। हकीम ने 80000 की पुड़िया देकर कहा कि घर जाकर खा लेना यह आराम करेगी शुरू में 10000रुपए की दवा दी फिर थोड़ा-थोड़ा करके सप्ताह भर में व्यापारी से साढे चार लाख रुपये ठग लिए। कोई फायदा ना होने और ठगी का एहसास हुआ तो पीड़ित ने अपनी पत्नी को इस बारे में बताया व्यापारी ने पत्नी से कहा कि मैं अपने बैंक से निकालकर 4:50 लख रुपए हकीम को दे चुका हूं। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है अभी डेढ़ लाख रुपये और मांग रहा है। इसके बाद पीड़ित अपने परिवार के साथ हकीम से पैसे मांगने गया, साथ में व्यापारी का बेटा और पत्नी भी साथ गए थे। व्यापारी की पत्नी सुनीता गुप्ता का आरोप है कि पहले हकीम ऋषभ सिंह ने उनके ऊपर हाथ उठाया उसके बाद गुस्से में उनके बेटे और पति ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद हकीम ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस हकीम, व्यापारी, उसकी पत्नी और बेटे को पकड़कर अपने साथ सिविल लाइंस थाने ले आई। सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। इसी वजह से मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है।

इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट ।

Leave a Comment