खबर सहारनपुर की बैहट तहसील के मिर्जापुर से
जर्जर बिल्डिंग मे मौत को दावत दे रहे पशुओं का इलाज कर रहे चिकित्सक..
मिर्ज़ापुर मे पिछले 30 वर्षो से पशु चिकित्सालय के लिए अब तक नहीं हो सका जमीन का चिन्हीकर्ण.
मिर्ज़ापुर-सहारनपुर
मिर्जापुर के पशु चिकित्सालय की बिल्डिंग के लिए जहां पिछले करीब 30 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी आज तक पशु चिकित्सक विभाग को इसके लिए कोई सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है! जिसके चलते मिर्जापुर में सामुदायिक विकास केंद्र के द्वारा बनाई गई इस बिल्डिंग मे ही पशु चिकित्सालय बनाया गया है! जिसके चलते इस सामुदायिक विकास केंद्र की बिल्डिंग जर्जर हालत होने के कारण पूरी तरह से खराब होने लगी है! जबकि पशु चिकित्सक विभाग इसके लिए जमीन की तलाश करने में जुटा हुआ है! जबकि मिर्जापुर में स्थित सामुदायिक विकास केंद्र की बनी इस बिल्डिंग की जर्जर हालत हो चुकी है! जिसमें पशु चिकित्सक जर्जर हालत बनी इस बिल्डिंग में ही अपनी सुविधाएं देने के लिए मजबूर हो रहे हैं! इसके साथ ही सामुदायिक विकास केंद्र की बनी इस बिल्डिंग की हालत बद से बदतर हो चुकी है! लेकिन अभी तक भी पशु चिकित्सा विभाग की ओर से ना तो अब तक मिर्जापुर में पशु चिकित्सालय की बिल्डिंग के लिए किसी भी जमीन का कोई भी चिन्हीकर्ण कर पाया है! जिसके चलते सामुदायिक विकास केंद्र की बनी इस इस बिल्डिंग में पशु चिकित्सकों का रहना खतरे से बिल्कुल भी खाली नहीं है! अब देखने वाली बात यह होगी कि मिर्ज़ापुर मे पिछले करीब 30 वर्षो से अपनी बेबसी पर पूरी तरह से आंसू बहा रहे पशु चिकित्सालय को कोई भी सरकारी भूमि उपलब्ध हो पायेगी या नहीं!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़