19 वे स्वर्गीय पंडित आर. के. शर्मा स्मृति ग्रामीण मेला की लगभग सभी तैयारिया हुई संपन्न,
इंटर यूनियन अध्यक्ष अनिल मौर्या ने दी आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी।
कटनी जिले के कैमोर नगर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी इंटक मजदूर संघ कैमोर द्वारा
19 वा पंडित आर. के. शर्मा स्मृति ग्रामीण खेल मेले का आयोजन किया जा रहा है ,
जिसकी शुरुआत 4 जनवरी को
एसीसी जिमखाना मैदान में होने वाली है, जिसमें आस- पास के ग्रामीण क्षेत्रों के अतिरिक्त निकटतम नगरों की टीमें भी क्रिकेट और फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों के पंजीयन करवा चुकी है, साथ में इस वर्ष
क्रिकेट फुटबॉल के अतिरिक्त एथलेटिक्स का भी आयोजन इस खेल मेले में किया जाना है ।
इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से श्याम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट ।