ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, 14 जीटीसी सुभाथू में बसंत पंचमी महोत्सव का भव्य एवं आध्यात्मिक आयोजन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, 14 जीटीसी सुभाथू में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक भव्य, गरिमामय और आध्यात्मिक वातावरण में महोत्सव का आयोजन किया गया। यह दिव्य पर्व ज्ञान, संगीत, कला, और विद्या की देवी माँ सरस्वती के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करने का महत्वपूर्ण दिन है, जो वसंत ऋतु के आगमन और नवजीवन के उल्लास का प्रतीक है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के आलोक की ओर अग्रसर होने का प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. पंकज कुमार ने अपने ओजस्वी एवं प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के सार्थक उद्देश्य, नैतिक मूल्यों, और सांस्कृतिक विरासत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बसंत पंचमी न केवल प्रकृति के सौंदर्य और नवप्रभा का उत्सव है, बल्कि यह हमारी चेतना को जाग्रत कर आत्मबोध की ओर प्रेरित करने वाला पर्व भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत जिज्ञासा, रचनात्मकता, और नवाचार की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इसके उपरांत प्राथमिक वर्ग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई माँ सरस्वती वंदना ने कार्यक्रम को एक आध्यात्मिक ऊँचाई प्रदान की। छात्राओं के मधुर, भावपूर्ण, और सुरमय स्वरों ने समस्त वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। पीले परिधानों में सुसज्जित छात्राओं ने जिस सौम्यता और श्रद्धाभाव के साथ प्रस्तुति दी, वह दर्शकों के हृदयों को छू गई और पूरे सभागार में एक दिव्य ऊर्जा का संचार हुआ।
इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा बसंत पंचमी के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, और दार्शनिक महत्व पर सारगर्भित एवं प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। इन उद्बोधनों के माध्यम से बसंत पंचमी के विभिन्न आयामों—जैसे ज्ञान का प्रकाश, प्रकृति की पुनर्जागरण शक्ति, और सामाजिक सौहार्द—को अत्यंत प्रभावशाली तरीके से उजागर किया गया। विद्यालय परिसर को पीले पुष्पों, कलात्मक सजावट, और रंग-बिरंगी पुष्परंगोलियों से सजाया गया था, जो उल्लास, ऊर्जा, और नवजीवन के संदेश को दर्शा रहा था।
यह भव्य आयोजन न केवल विद्यार्थियों के भीतर सांस्कृतिक चेतना और रचनात्मकता का संचार करने में सफल रहा, बल्कि यह उनकी आत्मा को भी एक आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रेरणा से अभिभूत करने वाला क्षण बन गया।