खबर सहारनपुर से
थाना कुतुबशेर,थाना देहात कोतवाली,थाना नानौता एवम थाना गंगौह से बड़ी खबर
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम ने पकड़ा एक बड़े अपराधिक इतिहास वाला चरस तस्कर,230 ग्राम नाजायज चरस बरामद
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए पकड़ा एक शातिर वारंटी
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए एक युवक का किया शांतिभंग में चालान
थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम ने पकडा,चोरी की घटना का वांछित चोर
इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम ने पकड़े दो शातिर वाहन चोर,चोरी की 2 बाईक एवम 2 मोबाइल फोन बरामद
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशो के चलते अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
इस समय शहर से लेकर देहात तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नहर सड़क से महक सिटी की और जाने वाले कच्चे रास्ते से एक बड़े चरस कारोबारी सलीम उर्फ पादू पुत्र इस्लाम निवासी जैनब कालोनी को 230 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।आपको यह भी बता दें,कि यह चरस तस्कर सलीम उर्फ पादू पहले भी एनडीपीएस,आर्मस एक्ट पशु क्रूरता जैसे बड़े मामलों में जेल जा चुका है।इसके अतिरिक्त थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एनआई एक्ट 138 के मामले के एक शातिर वारंटी नदीम राव पुत्र शमीम राव निवासी चोरी विहार कालोनी को किया गिरफतार।जबकि थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए,क्षेत्र की शांति व्यवस्था में विघ्न डालने का प्रयास कर रहे एक युवक अमित पुत्र किशनपाल जेतपुरा का शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकिशन राणा एवम हरिओम सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक ऐसे शातिर चोर फैजान पुत्र उस्मान निवासी ग्राम समसपुर थाना सरसावा को विधार्थी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया,जिसने खेतों से गन्ना चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया।जिसे गंगौह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा एक अन्य मामले में इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक हरिओम सिंह ने मय हमराही फोर्स ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए हरियाणा से चोरी की गई 2 बाईकों जिनमें एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक के साथ दो शातिर वाहन चोरो अजय पुत्र पाल्ला निवासी करनाल हरियाणा एवम राजन पुत्र शिवकुमार निवासी कस्बा गंगौह को चैकिंग के दौरान नकुड चौराहा से किया गिरफतार।जिनसे मौके से 2 चोरी की बाईक जिनमें एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी एवम 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़