
सड़क किनारे घायलावस्था में मिला व्यक्ति का शव,मौत
घर से निकला थे दवा लेने ,अज्ञात कारणों हुई घटना
दुद्धी सोनभद्र।कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव समीप काशीराम आवास के पास दोपहर करीब 1 के एक व्यक्ति घायलावस्था में सड़क किनारे मिला जिसे राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया ,जिनकी मौत हो चुकी थी ।जब मौजूद लोगों से मृत व्यक्ति की पहचान कराई गई तो किसी को कुछ समझ नहीं आया ।जिसपर सीएचसी स्टॉप सूझबूझ दिखाते हुए मृत व्यक्ति के पास से मोबाइल निकाली और नंबर मिलाने लगे । डॉयल में लड़के का नंबर था जिसपर बात कर घटना की जानकारी दी गई ।जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और रोने बिलखने लगे ।परिजनों ने बताया कि वह दवा लेने हेतु घर से दुद्धी बाजार के लिए निकले थे ।घटना की जानकारी जब फोन आई तब हमें घटना के बारे में पता चला ।
जानकारी अनुसार मृतक दीनानाथ 45 पुत्र कालिदास निवासी धुमा को घायलावस्था में दुद्धी सीएचसी में लाया गया था। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वही अस्पताल के मेमो पर पहुँची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।वहीं मृतक के पुत्र भगवान दास पुत्र स्व.कालीदास निवासी ग्राम धूमा ने दुद्धी कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है ।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह