पीलीभीत दियोरिया कलां रेंज से इस समय तैनात बीके गुप्ता दियोरिया कला रेंजार का कार्यभार संभाल रहे हैं कल शाम 4:00 बजे पीलीभीत से आ रहे रेन्जर बीके गुप्ता बीट रामनगर जेठा पुर वैरियर पर तैनात वाचर के साथ मारपीट का मामला सामने आया सौरभ सक्सेना पुत्र अशोक कुमार वारलेस ऑपरेटर से हटाकर गेट पर तैनाती कर दी गई रेन्जरc पहला पुत्र श्री राम .सूर्य कुमार पुत्र श्री लाल वीर 2 दिन पहले वीके गुप्ता रेंजार देवरिया कला ने इनके साथ गाली गलौज किया और परेशान किया सभी बचर तंग आकर दियोरिया कलां का घेराव किया और अपनी बात रखने के लिए एसडीओ पीलीभीत टाइगर रिजर्व से बात की सभी बाचरों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए कहा कि रेंजार बीके गुप्ता को दियोरिया रेन्ज से हटाया जाए।
फूलचंद राठौर ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ पीलीभीत