
भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने पकड़ी अबैध शराब पुलिस को दी सूचना पर सिंग्रामपुर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर
साढे 5 पेटी अबैध शराब के साथ एक टू व्हीलर गाड़ी जप्त कि
सिंग्रामपुर/// जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी के हरदुआ ग्राम के पास भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा सिंग्रामपुर से अबैध शराब ले जा रहे व्यक्ति को कल्याण संगठन के सदस्यों द्वारा पकड़ा गया जिसकी सूचना तुरंत सिंग्रामपुर पुलिस चौकी गई बताया जा रहा है कि अबैध शराब सिंग्रामपुर से पोड़ी टू व्हीलर पर ले जा रहा था जिसे पकड़कर पुलिस को सुर्पद किया गया
जनपद उपाध्यक्ष डां सुजान सिंह बताया हमारे संगठन का उद्देश्य हर ग्राम के लोगों को शाराब, मांस आदि चीजों से मुक्त करना है संगठन इस काम को सफल बना रही है इसी कड़ी में आज पुलिस के सहयोग से हरदुआ कोंडा के बीच में टू व्हीलर वाहन से दो व्यक्ति अवैध शराब सिंग्रामपुर से पौड़ी ग्राम ले जा रहे थ जिसे हमारे सदस्यों द्वारा साढे़ पांच पेटी अबैध शाराब पकड़कर आरोपी को पुलिस को सोपा गया अबैध शराब पर आगे भी अंकुश लगाने कार्य निरंतर संगठन के सदस्यों का जारी रहेगा
सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे ने बताया भगवती मानव कल्याण संगठन की सदस्यों द्वारा सूचना दी गई हरदुआ ग्राम में अबैध शराब ले जाते हुए दो आरोपियों को पकड़ा जिनके पास 150 पाव लाल के 125 पाव सफेद ओर एक टू व्हीलर वाहन जप्त किया गया अबैध शराब की कीमत ₹25000 आकी गई है आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका रही सुजान सिंह संभागीय अध्यक्ष,प्रकाश सिंह गोंड देवी सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव लोधी संतोष रणधीर मुंशी आरक्षक दिलीप महिला आरक्षक सारिका सैनिक शिव प्रसाद गुलाब धर्मेंद्र आदि की भूमिका रही।