नगर और 32 गांवो में शब ए बारात पर कब्रिस्तानों में बढ़िया सफाई स्ट्रीट लाइट पानी की व्यवस्था के लिए निगम के कब्रिस्तान दबनी वाला में लोगो ने तमाम पार्षदोंअधिकारियों मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह,नगर आयुक्त संजय कुमार चौहान और पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर का शुक्रिया के लगाए बैनर!
शब ए बारात पर हजारों लोगों ने कब्रिस्तानों/मस्जिदों में जाकर दुआएं मांगी,नगर और 32 गांवो के कब्रिस्तानों में शानदार सफाई स्ट्रीट लाइट पानी की व्यवस्था के लिए लोगो ने अंबाला रोड पर निगम के कब्रिस्तान दबनी वाला में तमाम पार्षदों/अधिकारियों मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह नगर आयुक्त संजय कुमार चौहान और पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर का बैनर लगा शुक्रिया अदा किया पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि निगम ने बढ़िया काम किया है देर रात 1.00 बजे भी जब दबनी वाला कब्रिस्तान की स्ट्रीट लाइट में जब खराबी आ गई तो उनकी सूचना पर रात में ही लाइट को ठीक करवाया गया पार्षद मंसूर बदर ने तमाम पार्षदो/अधिकारियों खासकर पार्षद समीर अंसारी, पार्षद इजहार मंसूरी, पार्षद सईद सिद्दीकी पार्षद हाजी मोहर्रम अली पप्पू पार्षद गुलज़ेब खान पार्षद आसिफ अंसारी पार्षद ज़फ़र अंसारी पार्षद रईस पप्पू पार्षद डॉक्टर मंसूर पार्षद ऐडवोकेट जावेद और अन्य पार्षदों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इंशाल्लाह होली और रमज़ान पर भी निगम की और से बेहतर व्यवस्था मिलेगी
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़