मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : चकिया ब्लाक में गूंजी शहनाई, एक-दूजे के हुए 17 जोड़े
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत चकिया नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय परिसर में शनिवार को 17 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ यादव और खंड विकास अधिकारी विकास सिंह ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चकिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए वर-वधु ने परिणय सूत्र में बंधकर एक नई जीवन यात्रा की शुरुआत की।ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ यादव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक सहारा देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। आप सभी को इस नए जीवन की शुभकामनाएं।”योजना की विशेषताएं
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को ₹35,000 नगद और ₹15,000 के घरेलू सामान प्रदान किए जाते हैं। इस सहायता का उद्देश्य नवविवाहित दंपतियों को वैवाहिक जीवन शुरू करने में आर्थिक मदद करना है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन और सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विवाह का आयोजन होता हैविशेष आयोजन और सहभागिता
कार्यक्रम में चकिया विकासखंड के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों परिजन और मेहमान शामिल हुए। ब्लॉक परिषद में सजाए गए भव्य पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक बना, बल्कि समाज में शादी-ब्याह के खर्चे कम करने की दिशा में एक मिसाल भी पेश की।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अनुराग शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव, चेतन मौर्य, अजीत कुमार सिंह, संजीव सिंह, नवीन सोनकर सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम ने क्षेत्र में उत्सव का माहौल पैदा कर दिया और नवविवाहित जोड़ों को मंगलमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ सम्पन्न हुआ।