बच्ची संग बलात्संग प्रयास का आरोप मकान बटवारे से होकर शौचालय में अटका , मामला कोतवाली मौदहा अंतर्गत का है
आकाश सोनी जिला व्यूरो चीफ हमीरपुर
शिकायतकर्ता मा द्वारा बताया गया कि उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई है व शादी के बाद से ही उसे एक छोटे कमरे में ही दाम्पत्य जीवन गुजरना पड़ रहा है । जबकि मकान के बड़े हिस्से में उसकी सास माया एवं देवर सुनील और विजय काबिज़ है , उसने ससुराली जनो से कई बार मकान बटवारे की मांग की जिसे ससुरालीजन मानने को तैयार नही है । इतना ही नही उसे शौचालय नही बनवाने दिया जा रहा जिसके चलते वह सपरिवार खुले में शौच करने को मजबूर है हालांकि उक्त दर्द बताने के साथ ही महिला द्वारा अपने देवर पर मासूम पुत्री संग बालात्संग के प्रयास का भी आरोप लगाकर कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की मांग की है ।
वही कोतवाल तारा सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि तहरीर के आधार पर पड़ताल की जा रही है , जबकि बच्ची संग बलात्कार के प्रयास का आरोप प्राथमिक जांच में असत्य पाया गया है ,पुलिस निगरानी में दोनों पक्षों के बीच कराई जा रही बातचीत से समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है ।
गौर तलब है कि पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराने सहित विपक्षी पर दबाब बनाने के उद्देश्य से उक्त जैसी शिकायते पुलिसिया पड़ताल में अधिकतर मनगढ़ंत साबित हो रही है इसके वावजूत ऐसे गंभीर आरोपो को फर्जी पाए जाने पर भी शिकायत कर्ताओ पर कार्यवाही न होने के चलते इनका ग्राफ लगातार बढ़ रहा है । जो जनहित में जांच के उपरांत कड़ी कार्यवाही का विषय है ।