
सहारनपुर पार्षद मंसूर बदर ने गोल कोठी से सिराज कॉलोनी तक नाला सफाई में 20 लाख ठगने वाली बाला कर्षना कंस्ट्रक्शन कंपनी के विरुद्ध कार्यकारणी में मुद्दा शामिल कराकर ऐततिहासिक कार्य किया है क्योंकि 3 फिट चौड़ा 3 फिट गहरा नाला सफाई होना था सूत्र बताते है कि 6 फिट गहरा 6 फिट चौड़ा दर्शाकर 20 लाख रुपये का पेमेंट ले लिया है एक वर्ष से उक्त घोटाले की जांच चल रही है लेकिन जांच सिमिति ने आज तक गबन का पैसा जमा नही कराया है यह अत्यंत गम्भीर मुद्दा है महापौर को संज्ञान लेना चाहिए
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़