थाना कुतुबशेर साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा साइबर ठगी के शिकार हुये व्यक्ति के कराये गये 21606/- रूपये वापस

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर (प्रथम) के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक एच०एन० सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कुतुबशेर साइबर हेल्प डैस्ट टीम द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित प्रभावी कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित नोडल अधिकारी से समन्व्य स्थापित करते हुये शिकायतकर्ता तरूण कुमार उपरोक्त की धोखाधडी की गयी शत प्रतिशत धनराशि 21,606/- रुपये वापस कराई गई। शिकायतकर्ता द्वारा धोखाधडी में गई धनराशि वापस कराने पर थाना कुतुबशेर साइबर हेल्प डैस्क टीम का आभार प्रकट किया है धनराशि को वापस कराने वाली साईबर हेल्पडेस्क टीम- 01. प्रभारी निरीक्षक एच०एन० सिहं थाना कुतुबशेर 02. उप निरीक्षक राजीव कुमार गौर थाना कुतुबशेर 03. अभिषेक कुमार 04. कांस्टेबल 2243 हरिसैन थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर रहे। 

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment