पीड़िता आसमा ने एस०एस०पी० मेरठ के सामने पेश होकर सुनाई आप बीती।
पीड़िता ने बताया पीड़िता को नशे का पाउडर सुंग कर करते रहे बलात्कार,
पीड़िता इंसाफ के लिए काट रही है दर दर के चक्कर, मुझे मिले नहीं न्याय,
एसएसपी मेरठ ने क्षेत्रीय थाने को किया आदेश पीड़िता को दिलाया जाए न्याय।
मवाना मेरठ तहसील प्रिंस रस्तोगी
आसमां की शादी असलम के साथ हुई थी। प्रार्थीनी के मौहल्ले के सोनू व मोनू पुत्रगण महराज प्रार्थीनी पर गन्दी नजर रखते थे।
दिनांक 17.01.2025 को समय करीब 7.00 बजे शाम सोनू व मोनू प्रार्थीनी के घर आये और प्रार्थीनी को नशीला पदार्थ सुघांकर प्रार्थीनी को घर से ले गये जब प्रार्थीनी को होश आया तो प्रार्थीनी एक कमरे में बन्द थी प्रार्थीनी ने शोर मचाने की कोशिश की तो उपरोक्त सोनू कमरे में आया और प्रार्थीनी की कनपटी पर कट्टा रखकर कुछ कागजो पर प्रार्थीनी से साईन कराकर कहने लगा कि मैंने तेरा तेरे पति से तलाक करा दिया है ,
और अब मैं तेरे से शादी करूंगा तथा शादी का सांझा देकर प्रार्थीनी के साथ जबरदस्ती गलत काम किया और धमकी दी कि अगर शोर मचाया या यहां से भागने की कोशिश की तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देगें और तेरी व तेरी नाबालिग लडकी अक्शा की जो हमने गन्दी वीडियो बना रखी है उनको भी वायरल कर दूंगा प्रार्थीनी डर की वजह से कुछ ना कर सकी अगले रोज
भोली पत्नी महराज, महराज पुत्र नन्हें, सोनू, मोनू पुत्रगण महराज, नवाब, शहजाद पुत्रगण नन्हें, शहजाद का लडका आजाद, दानिश जो सोनू का बहनोई है, नि०गण-मौहल्ला कल्याण सिहं गली नं0-11 अटौरा रोड कस्बा व थाना मवाना मेरठ प्रार्थीनी के पास आये और सभी प्रार्थीनी को डरा धमकाने लगे भोली व महराज बाहर दरवाजे पर बैठ गये और उक्त सभी लोगो ने प्रार्थीनी के साथ जबरदस्ती बारी बारी से बलात्कार किया जिससे प्रार्थीनी बेहोश हो गयी इसी तरह उपरोक्त लोग नशे में प्रार्थीनी के साथ हर रोज गन्दा काम करते और प्रार्थीनी को नशीला पदार्थ देते व सुघाते थे प्रार्थीनी के ऐसा करने से मना करने पर उक्त सभी लोग प्रार्थीनी के साथ मारपीट करते थे जिससे प्रार्थीनी को काफी चोटे आयी है। प्रार्थीनी कल दिनांक 12.02.2025 को दोपहर में मौका देखकर छुपते छुपाते किसी तरह वहां से निकलकर अपनी बहन के घर मुरादनगर पहुंची और सारी घटना बतायी प्रार्थीनी उपरोक्त सभी लोगो से डरी व सहमी हुई है जिसके डर से प्रार्थीनी थाने नहीं गयी थी और प्रार्थीनी को उक्त लोगो से अपनी व अपने परिवार की जान व आबरू का खतरा बना हुआ है उक्त सभी लोग प्रार्थीनी व प्रार्थीनी के परिवार के साथ कोई भी कत्ल जैसी घटना कर सकते है।
थानाध्यक्ष थाना मवाना मेरठ को आदेश दिया जावे कि प्रार्थीनी की रिपोर्ट दर्ज करके उक्त सभी लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की उच्च अधिकारियों के सामने पेश होकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
मवाना थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने नमजदआरोपी को पूछताछ के लिए घर से गिरफ्तार किया।
पीड़िता
आसंमा पत्नी असलम पुत्री नूर मौ० निवासी मौहल्ला कल्याण सिहं गली नं0-13 अटौरा रोड कस्बा व थाना मवाना मेरठ।
जाँच पचीं
TIDH
मेरठ
संख्या
184-9
14.2.25
आसमा पानी शनल पुत्री कर श्रीमती आ
कल्याणु सिह गली २०-13
सोनू व मोनू
बलात्कार करने के सम्बन्ध।
अधिकका नाम यद एवं इस्ताक्षर