नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर 2.5 लाख की अवैध शराब बरामद किया युवक गिरफ्तार
हजारीबाग: जिले के चौपारण स्थित चोरदहा चेक पोस्ट के समीप एक होटल में उत्पाद विभाग हजारीबाग ने कार्रवाई करते हुए 2.5 लाख की अवैध शराब बरामद कीया । इस मामले में राहुल यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल पर छापा मारा, जहां शराब को भारी मात्रा में छिपाकर रखा गया था। उत्पाद विभाग के एसआई सुमितेश के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी से जुड़ी गतिविधि पर पहले से नजर रखी जा रही थी।
एसआई सुमितेश ने बताया कि यह कार्रवाई तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं यह अभियान का हिस्सा हैं । और आगे भी ऐसी कार्रवाइ जारी रहेंगी। आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रशासन का लोगों से अपील
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की सक्रियता को सराहा जा रहा है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है । कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना देकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।