कौशिक नाग-कोलकाता पर्यटन विभाग को बिजनेस समिट में “5,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले बंगाल को हाल ही में कोलकाता में हुए दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में पर्यटन क्षेत्र में करीब 5,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने सोमवार को विधानसभा में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले एक साल में एमओयू पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. उन्होंने सदन को बताया कि वर्ष 2022-23 में राज्य में विदेशी पर्यटकों का आगमन 10.4 लाख था, जो 2024-25 तक बढ़कर 27.07 लाख हो गया है. मंत्री ने कहा कि, उम्मीद है कि वर्ष चालू वित्त वर्ष में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. श्री सेन ने यह भी दावा किया कि 2022-23 में करीब आठ करोड़ घरेलू पर्यटकों ने बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 50 प्रतिशत विदेशी और देशी पर्यटक दक्षिण बंगाल को यात्रा के लिए चुनते हैं और पुरुलिया उनमें से एक हॉटस्पॉट है. विधानसभा में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग को वित्त वर्ष 2025-26 में राज्य में पर्यटन से जुड़ी 70 परियोजनाएं शुरू की जायेंगी, जिनमें से 38 दक्षिण बंगाल और और 32 उत्तर बंगाल में है. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं पर 71 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. मंत्री ने कहा कि उन्हें पुरुलिया से दो परियोजनाओं के प्रस्ताव मिले हैं. पुरुलिया के अयोध्या पहाड़ पर मुरुगामा पर्यटन स्थल का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कर दिया है, अब पुरुलिया में खैराबेरा पार्क का विस्तार किया जा रहा है.