खबर सहारनपुर के चिलकाना से
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने निकाली सामाजिक समरसता यात्रा
समरसता यात्रा का किया जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत
चिलकाना विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला बेहट के कार्यकर्ताओ द्वारा नगर चिलकाना सुल्तानपुर मे संत गुरु सिरोमणि रविदास जी के जन्मोत्सव पर समाज के सभी वर्गों की सहभागिता से सामजिक समरसता यात्रा का आयोजन किया जहाँ जगह जगह समरसता यात्रा का लोगो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर बजरंग दल के जिलाध्यक्ष नबाब सिँह ने बताया की विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर 44 प्रांतो मे समरसता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की हम सब सनातनी है हमारे कण कण मे भगवान श्री राम बसते है उन्होंने बताया कि ज़ब सिकंदर लोधी हिन्दुओ पर अत्याचार कर उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करवाने को उन पर अत्याचार कर रहा था तब संत गुरु रविदास ने हिन्दू समाज मे जागरण किया ओर उन्हें धर्मान्तरण से बचाया था, उन्होंने कहा था मुझे मरना मंजूर है लेकिन धर्म छोड़ना मंजूर नहीं है।
वहीं समरसता यात्रा प्रमुख रविन्द्र लाम्बा जी ने बताया कि हमें संत गुरु रविदास जी के बताये सदमार्ग पर चलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जहाँ छुआछूत, भेदभाव ना हो हमें सभी जातियों को संग्रहित कर एक श्रेष्ठ देश का सृजन करना है,ओर सामाजिक समरसता द्वारा ही हम एक आधुनिक संपन्न समाज का निर्माण कर सकते है।
नगर चिलकाना पहुंचने पर समरसता यात्रा का बीजेपी नेता हरीश पंवार, वरिष्ठ समाजसेवी बाळकृष्ण शर्मा, डॉक्टर कुलदीप चौधरी, बजरंग दल गौ सेवा प्रमुख आयुष जी महाराज, सूरज सैनी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर आकाश काशी, डॉक्टर विनोद लाम्बा, कलिराम, अजय शर्मा, रमेश कश्यप, सुधीर सैनी, टीनू कोरी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़