चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
कोर्ट परिसर में चले तलवार और डंडे, 2 अधिवक्ताओं को किया रेफर
गंगरार सिविल न्यायालय में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के वर्चस्व की लड़ाई तू-तू, मैं-मैं से गाली-गलौज और अब तलवार व डंडे चलने तक तक पहुंच गई। गुरूवार सुबह दो गुटों के बीच आपस में लड़ाई हो गई। दोनों ही अधिवक्ताओं को अन्य वकीलों व पुलिस ने गंभीर घायल अवस्था में गंगरार चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद दाधीच ने बताया कि जोरावर सिंह (36) पुत्र भंवर सिंह राजपूत निवासी भाटखेड़ा थाना गंगरार ने थाने में रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे न्यायालय परिसर में गया था कि इस दौरान अधिवक्ता कमलेश कुमार शर्मा पुत्र मधुसूदन शर्मा लाठी लेकर आया व उसका छोटा भाई हाथों में तलवार लेकर आया। इस दौरान हमला सलाह हरेकर उसके सिर में तलवार मार दी, जिससे उनको चोट आई। इसके अलावा हाथ पर डंडे से हमला किया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। बाद में आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इधर, कमलेश कुमार पुत्र मधुसूदन शर्मा निवासी गंगरार ने दी रिपोर्ट में बताया कि गुरूवार सुबह एडवोकेट होने के नाते वह करीब 10 बजे कोर्ट में गंगरार में पेरवी करने गया था। उसके एवं जोरावर सिंह दोनों में विवाद चल रहा है। इसी कारण बुधवार को मोबाइल पर मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। वे गुरुवार को इजलास में पैरवी कर न्यायालय इजलास से बाहर बरामदे में निकला था कि जोरावर सिंह अपने हाथ में नंगी धार तलवार लेकर मुझे जान से मारने की नीयत से सिर पर वार किया। जिससे उसके हाथ ऊपर करने से बाएं हाथ की उंगलियां कट गई। बाई तरफ जांघ पर भी तलवार से वार किया लेकिन उसने तलवार को पकड़ लिया। जिससे हाथ की आठों उंगलियां में चोंटे आई। हल्ला होने पर उसका भाई रानू आ गया। लोगों ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया। मौके पर पुलिस भी आ गई थी, जिन्होंने अस्पताल पहुंचाया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने क्रॉस केस
दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इन दोनों अधिवक्ताओं केबीच लड़ाई बार अध्यक्ष के वर्चस्व की बताई जा रही है। यहां बार के दो अध्यक्ष हैं जिसमें कुछ वकील जोरावर सिंह को अध्यक्ष मानते हैं जबकि कुछ अशोक जागेटिया को अध्यक्ष मानते है। इसी बात को लेकर कई बार दोनों में तू-तू, मैं-मैं होती रहती है।
रीडर ने भी बुधवार को थाने में दी शिकायत, सुरक्षा की मांग
इधर, स्थानीय कोर्ट रीडर रत्नेश सेन ने भी अधिवक्ता कमलेश शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट देकर बताया कि बुधवार शाम को वकील कमलेश शर्मा ने मुझे गालियां देकर जान से मारने की धमकियां दी। जिससे मुझे जान का खतरा है। रीडर सेन ने बताया कि दोनों गुटों में करीब एक वर्ष से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इसको लेकर कई बार आपस में दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं व गाली गलौज होती रहती है। सेन ने बताय कि दोनों ही गुटों के वकील उस पर एक दूसरे के गुट को ज्यादा सहयोग करने व भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते रहते है। बुधवार शाम को भी इसी बात को लेकर वकील कमलेश शर्मा ने गालियां देते हुए धमकियां देते हुए कहा कि कल कोर्ट में ध्यान से आना। बच के रहना, तलवारे और लाठियां चलेगी। इस धमकी के तहत में बुधवार शाम को कमलेश शर्मा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट देकर सुरक्षा की मांग की। साथ ही सबूत के तौर पर बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी प्रस्तुत किया है।