
हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी, प्रखण्ड दारू के झुमरा में प्रखण्ड स्तरीय से 14 अप्रैल 2025 में, बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी का 134 वां जयंती मनाने को लेकर एक बैठक रखी गई है|
हज़ारीबाग: प्रखंड दारु अंतर्गत दिनांक 23 फरवरी को झुमरा सांस्कृतिक भवन में भीम आर्मी का बैठक सम्पन्न की गयी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले 14 अप्रैल 2025 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के संस्थापक बबलू मेहरा के द्वारा इस वर्ष 134 जयंती मनाने को लेकर इस बैठक को रखा गया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबासाहेब का जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाने का आयोजन किया जाएगा। दारू प्रखंड में 9 पंचायत है ओर पूरे 9 पंचायत मिलाकर झुमरा में ही एक पूरे प्रखंड स्तरीय अंबेडकर जयंती मनाया जाता है और पूरे प्रखंड के लोग इस अंबेडकर जयंती पर समलित होते है और खुशियां मनाते हैं। भीम आर्मी दारू अध्यक्ष सह समाजसेवी बबलू मेहरा काफी मेहनत कर रहे हैं की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत ही ज्यादा धूम धाम से अंबेडकर जयंती पूरे दारू प्रखंड के प्रखंड अस्तरीय में मनाया जाए। और प्रखंड अस्तरीय अम्बेडकर जयंती के संस्थापक और भीम आर्मी अध्यक्ष दारु सह समाजसेवी बबलू मेहरा ने लगातार अम्बेडकर जयंती को लेकर पूरे प्रखंड में एक संदेश को भेजा जाता है की 14 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ पूरे प्रखंड अस्तरीय में अम्बेडकर जयंती मनाया जाए। इस बैठक में उपस्थित रहे मिडिया प्रभारी आलोक राज,छोटन दास,करण कुमार,हीरामन राम,राजेंदर राम,राजेंदर दास,दिलीप दास,बैजनाथ कुमार,राकेश कुमार,अर्जुन राम,महेन्दर राम,डोमन राम,माइकु राम,भीम आर्मी अध्यक्ष दारु सह समाजसेवी बबलू मेहरा इस जयंती के संस्थापक और साथ में अनेको लोग उपस्तिथ रहे ।