जय हो समिति के माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 243वां सप्ताह।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
नर्मदापुरम। जय हो समिति द्वारा संचालित माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान ने अपने 243वें सप्ताह में प्रवेश कर लिया है। यह अभियान पिछले कई वर्षों से निरंतर माँ नर्मदा के घाटों को स्वच्छ रखने और श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर जय हो समिति के सदस्यों ने परमहंस घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया, जिसमें घाट की सीढ़ियों, आस-पास के क्षेत्रों और नर्मदा जी के किनारों से कचरा और गंदगी हटाई गई। समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जागरूक किया और उनसे घाट को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की। जय हो समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान के 243 सप्ताह पूरे कर लिए हैं। यह अभियान हमारे सदस्यों के समर्पण और श्रद्धालुओं के सहयोग का परिणाम है। हम आगे भी इस अभियान को जारी रखेंगे और माँ नर्मदा के घाटों को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। समिति के सदस्य सागर पटैल ने कहा हम श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वे घाट पर कचरा न फैलाएं और स्वच्छता बनाए रखने में हमारी मदद करें। माँ नर्मदा हमारी पवित्र नदी है और इसे स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। जय हो समिति माँ नर्मदा के घाटों को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस अभियान को जारी रखेगी। सफाई करने वालों में समिति के अर्पित मालवीय सागर पटेल संजू प्रजापति गणेश यादव सौरभ वर्मा अंकित सागर अजय बावरिया सुजीत कैथवास राजा मालवीय हरिओम यादव आरुष वर्मा विशाल बावरिया अनुराग वर्मा राजा यादव कौशिक बावरिया विक्रम पासी कपिल तोमर उपस्थित रहे।
