खबर सहारनपुर मंडलसे
थाना चरथावल पुलिस द्वारा 01 वांछित हत्याभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 आलाकत्ल सरिया व मोटर साईकिल बरामद।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव एव प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल श्री जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.02.2025 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा 01 वांछित हत्याभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर चौकी हिण्डन के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 आलाकत्ल सरिया व मोटर साईकिल बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र के अंतर्गत,,,,,
घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 24.02.2025 को वादी द्वारा थाना चरथावल पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनका पुत्र ट्रै्क्टर से शामली वापस आ रहा था इसी दौरान ट्रै्क्टर को आगे निकलाने को लेकर हुए विवाद में अभियुक्त शौकीन पुत्र नसीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुत्र पर जानलेवा हमला किया जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 -30/25 धारा 103(1)/115(2)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना चरथावल पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 26.02.2025 को हत्या के उक्त अभियोग में वांछित हत्याभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर चौकी हिण्डन के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.शौकीन पुत्र नसीम निवासी ग्राम नगलाराई थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण-
01 आलाकत्ल सरिया।
01 एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 12 बीसी 7883(घटना में प्रयुक्त)
शगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री जसवीर सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
3.का0 1316 पवन कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
4. का0 324 दीपक कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।