नर्मदा जल लेकर निकले हजारों कावड़िए,सिंग्रामपुर में भव्य स्वागत, रात्रि विश्राम सुबह देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर के लिए प्रस्थान 

नर्मदा जल लेकर निकले हजारों कावड़िए,सिंग्रामपुर में भव्य स्वागत, रात्रि विश्राम सुबह देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर के लिए प्रस्थान

सिंग्रामपुर ///

देव श्री जागेश्वर नाथ धाम को पहुंचने वाली सड़कों पर इन दिनों बोल बम, जय भोले की गूंज सुनाई दी। दिनभर भगवा वस्त्रों को धारण कर कावड़ लेकर कावड़ियों यात्रियों का आना-जाना बना हुआ है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोंड बनवार बम्होरी अंचल से हजारों की संख्या कावड़ यात्रा सिंग्रामपुर पहुंची है जहाँ पुष्प वर्षा के साथ नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया जिसके तत्पश्चात सिंग्रामपुर रात्रि विश्राम करके रविवार की सुबह पोंडी माला लिंक रोड से आमघाट पोंडी पहुंचेंगे जहाँ रात्रि विश्राम के वाद सुबह देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर के लिए आगे बढ़ रहे है कावड़ यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत कि या गया। सिग्रामपुर में यात्रा के दौरान हजारों कावड़िए शामिल हुए जो नर्मदा जल भरकर बांदकपुर के लिए पैदल निकले हैं। जो महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को बांदकपुर पहुंचकर देव श्री जागेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक करेंगे। कावड़ यात्रा में शामिल महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग भगवा वस्त्र धारण किए भगवान शिव की भक्ति में रंगे हुए और बोल बम जय भोलेनाथ की गूंज के साथ भक्ति संगीत नाचते गाते मन में भगवान जागेश्वर नाथ महादेव के दर्शनों का भक्ति उत्साह रास्तों की थकान एक पल में दूर कर रहा है मानो भोले बाबा का बुलावा इन कावड़िए के पैदल यात्रा को। भी सुखमय बना रही है!

Leave a Comment