महाराष्ट्र,चंद्रपूर (क्रिष्णाकुमार चंद्रपूर)
यूनाइटेड पावरलिफ्टिंग इंडिया, स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ़ गुजरात और सूरत सिटी पुलिस द्वारा आयोजित ओपन एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप क्लासिक और राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 ( एफिलिएटिड विद वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन) का आयोजन सूरत शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में 21 से 23 फरवरी को किया गया। राजुरा शहर, जिला चंद्रपुर के वीरेंद्र सिंह हरभजन सिंह भट्टी ने 100 ग्राम-रॉ के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने लगातार पांचवा गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।
वीरेंद्र सिंह ने पहले राउंड स्क्वाट में 270 कि.ग्रा, बी.प्रेस में 122.5 कि.ग्रा. और डेडलिफ्ट में 265 कि.ग्रा. ऐसे कुल 657.5 किलोग्राम उठाकर पहला स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व वीरेंद्र सिंह ने पहला स्वर्ण पदक 26 से 28 जनवरी 2024 को नवी मुंबई में आयोजित 30 वे भारतीय राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2023-24 में 530 किलो वजन उठाकर जीता। उसके बाद 13-14 जुलाई 2024 को नागपुर में विदर्भ पावरलिफ्टिंग असोंसिएशन नागपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 595 किलो उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। 9 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आयोजित इंटर कॉलेज पावरलीफ्टिंग प्रतियोगिता में 645 किलो वजन जीतकर स्वर्ण पदक जीता और ऑल इंडिया चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की की। 22 दिसंबर 2024 को पुणे में आयोजित ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (क्लासिक) 2024 में 680 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया और एशियाई प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया था। अब सूरत में आयोजित ओपन एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप क्लासिक 2025 में वीरेंद्र सिंह ने कुल 657.5 किलोग्राम उठाकर में गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है।
अपनी शांत स्वभाव, जीतने की प्रवृत्ति, प्रचंड इच्छाशक्ति और कठोर परिश्रम के बल पर राजुरा जैसे छोटे शहर से निकलकर एशिया स्तर पर पावरलिफ्टिंग में अपना नाम रोशन करने वाले वीरेंद्र सिंह भट्टी और उसके परिवार को सभी ओर बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है।