अक्षत नवमी के शुभ अवसर पर सन्यासी महाराज चबूतरा स्थान पर किया गया विशाल भंडारा

लोकेशन= कटनी

इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

 

कटनी-गायत्री नगर के अंतर्गत नीरज टॉकीज के स्थापित सन्यासी महाराज का चबूतरा अक्षत नवमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष में 27 वाॅ वर्षगांठ बड़ी धूमधाम के साथ में मनाया गया इस अवसर पर राठौर परिवार के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के आसपास सभी धर्म प्रेमी जनता भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया यह भंडारा दिन भर चलता रहा सर्वप्रथम हवन भंडारा के पश्चात कन्या भोज के बाद भंडारे का शुरुआत की गई जो दिन भर भंडारे का कार्यक्रम चला इस अवसर पर पधारी हुई जनता का कमलाकांत राठौर चंद्रकांत राठौर रविकांत राठौर एवं राठौर परिवार के द्वारा सन्यासी महाराज की जयकारा लगाते हुए भंडारे के सफल कार्यक्रम का सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।।

Leave a Comment