राजकुमार 25 फरवरी
अम्बाला पुलिस ने सरकारी कालेज अम्बाला छावनी में चलाया नशामुक्त जीवन नायाब जीवन जागरूकता अभियान
पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है और इसके साथ-साथ जिला अम्बाला में नशे की रोकथाम, नशे से दूर रहने, नशे के दुष्परिणामों बारे आम नागरिको विशेषकर युवाओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान की भी शुरूआत की गई है, जिससे कि नागरिक विशेषकर युवा नशे से दूर रहकर अच्छे कार्यो में लगकर देश की उन्नति में भागीदार बनें। अम्बाला पुलिस द्वारा नशामुक्त अभियान बकेट चैलेंज व लोटा नमक चलाया जा रहा है। जिसमें युवावर्ग बाल्टी में भरे गन्दे पानी को फैंकते है और लोटा में नमक डालकर नशा ना करने की शपथ लेते है दोनों ही कार्य यह दर्शातेे है कि हम नशे का जड़ से खातमा करके समाज व देश को नशामुक्त बनाए। इसी कड़ी में आज 25 फरवरी 2025 को प्रबन्धक थाना अम्बाला छावनी श्री अजैब सिहँ ने सरकारी कालेज अम्बाला छावनी के छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए हम सब की भागीदारी जरूरी है। इस सम्बन्ध में कालेज के छात्र/छात्राओं ने भी एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुति पेश कर आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य डा0 देसराज, कार्डीनेटर (समन्वयक) श्री रविन्द्र कुमार कालेज स्टाफ सहित उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने युवाओं से अपील की है कि वह नशे के विरूद्ध इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अम्बाला क्षेत्र को नशामुक्त बनाने व राष्ट्र निमार्ण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
थाना अम्बाला शहर में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार किया शामिल जाँच
सीआईए-1 के पुलि�