खुले में मांस का विक्रय करने एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने पर वसूला जुर्माना
ग्वालियर दिनांक 25 फरवरी 2025- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले एवं रेड स्पॉट करने वाले लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्वालियर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर गंदगी करने वाले दुकानदारों एवं आमजनों पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है । जिसके तहत आज स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय सिंह ठाकुर के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 10 में बाबा कपूर गोलंदाज में खुले में मांस विक्री करने वाले दुकानदारों एवं अमानक पॉलीथिन उपयोग करने वाले दूध डेयरी पर जुर्माना कार्यवाही की गई तथा जुर्माना राशि 4500 रूपये वसूली की गई तथा 5 किग्रा अमानक पॉलीथिन जप्त की गई। इसके साथ ही स्वर्ण रेखा नदी ने कचरा फेंकने वालों से 250 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री मनीष श्रीवास, जेडएचओ श्री भगवानदास छात्रे, डब्ल्यूएचओ श्री आकाश करोसिया सहायक, रवि पारछे एवं फ्लाइंग स्कॉट टीम आदि उपस्थित रहे।
सूचना क्र./298/