नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
24 मार्च को रांची में खतियानी परिवार और स्थापित संघर्ष मोर्चा की रैली ।
हजारीबाग: 22 मार्च 2025 को पुराना धरना स्थल के नजदीक खतियानी परिवार की बैठक खतियानी आंदोलनकारी मोर्चा के अध्यक्ष श्री राम अवतार भगत की अध्यक्षता में हुई, बैठक में इस बात पर दुख प्रकट की गई की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आज तक किसी भी झारखंड आंदोलनकारी के लिए कोई भी काम नहीं किया गया, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ 2000 ईस्वी में तीनों राज एक साथ बने लेकिन दो राज्य उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ ने आंदोलन कार्यों को 2000 ई से ही ₹10000 सामान्य राशि दी जा रही है और उनके बाल बच्चों को सरकारी नौकरी दी जा रही है लेकिन झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मान राशि 2000 ई से नहीं देकर के 2015 से देने का ऐलान किया बेचारे आंदोलनकारीयो का 15 साल का पैसा काट लिया और आंदोलनकारी का सम्मान राशि 3000 देना शुरू किया, और किसी भी आंदोलनकारी के बाल बच्चों को ना ही नौकरी मिली ना ही इनको पूछताछ की जा रही है यह बहुत दुर्भाग्य वाली बात है
झारखंड सरकार स्थानीय नीति भी लागू नहीं किया 25 साल में जिसके चलते झारखंड के बेरोजगार नौजवान रोजी-रोटी के तलाश में परदेस जाकर मरने के लिये मजबूर हैं, जबकि झारखंड के सांसद विधायक मंत्री बेशर्मी के साथ मलाई चाह रहे हैं इनका कोई परवाह नहीं है बेरोजगार नौजवान बच्चों के लिए इनके खिलाफ 24 मार्च को रैली करने जा रहे हैं,
बैठक में उपस्थित मोहम्मद हकीम, बाबू भाई विद्रोही, अशोक राम, विजय मिश्रा, अमर कुमार, सुरेश महतो, बोधी साँव, सरफराज अहमद, अनवर हुसैन, प्रदीप कुमार मेहता, सीता देवी, बबीता देवी, सुनीता कश्यप, बिंदु देवी, मुन्नी देवी, आशा देवी, मुख्तार अंसारी, वो अन्य उपस्थित थे,
निवेदक
मोहम्मद हकीम
खतियानी परिवार